पूर्व माफिया मुख़्तार जेल में देख रहा Prison Break धारावाहिक, जेल प्रशासन चौकन्ना

बाँदा . पूर्व माफिया और बदमाश मुख़्तार अंसारी आजकल पंजाब से बाँदा जेल मे ट्रांसफर किये गए है लेकिन उनकी हर हरकत पर जेल प्रशासन की कड़ी नज़र है | अभी-अभी गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना के अनुसार जेलर घंटा सिंह ने मुख़्तार पर ख़ुफ़िया तरीके से नज़र रखने का निर्देश जारी किया है| इस सख़्त आदेश की वजह मुख़्तार का नया शौक, अँग्रेज़ी धारावाहिक Prison Break है| पाठको की जानकारी के लिए बता दे कि चर्चित धारावाहिक Prison Break जेल से भागने की कहानी पर बना है| मुख़्तार ने एक ख़ुफ़िया टॉरेंट से जैसे ही पहला एपिसोड डाउनलोड किया उन्हे ये इतना पसंद आया कि इस धारावाहिक के सारे भाग सबटाइटल के साथ उन्होने डाउन लोड कर लिए| और वो इस समय प्रथम भाग के एपीसोड 5 पर है|

जेल प्रशासन को संदेह है कि मुख़्तार बाँदा जेल को तोड़कर वहाँ से भागने की योजना बना रहे है और इसीलिए उन्होने प्लान बनाने के लिए इस धारावाहिक मे दिखाई गयी तकनीक के प्रयोग का फ़ैसला लिया है| आमतौर पर मुख़्तार अपना पूरा समय खून-ख़राबे वाले सीरियलों मे लगाते है| और ये भी पता चला है कि ये माफिया अपने गैंग मे गुणवत्ता और ट्रेनिंग के लिए सिर्फ़ Crime Patrol और सावधान इंडिया देखने की सलाह देते है| इसलिए अचानक से आए जेल तोड़ू बदलाव की वजह से प्रशासन का चौकन्ना होना लाजमी है|

लेकिन इस बार प्रशासन भी पीछे नही है बल्कि एक कदम आगे है| खुद जेलर साहब ने रात भर जाग कर इस धारावाहिक को देंखना चालू कर दिया है ताकि वो सही समय पर मुख़्तार को को रंगे हाथो भागते हुए पकड़ सके| इसके अलावा चार तेज-तर्रार हरीराम नाई मुख़्तार के कमरे के आसपास तैनात कर दिए गये है जो कि पल-पल की खबर पहुचा रहें है | मुख़्तार किस-किस माफ़िया, गुंडे और बदमाश से जेल मे मिलते है इस पर भी नज़र रखी जा रही है| ख़ुफ़िया पंथी का आलम देखिए कि मुख़्तार की पीठ पर बने टैटू को जाँचने के लिए सीबीआई की मदद ली जा रही है जेलर को शक है कि मुख़्तार के टैटू मे बाँदा जेल का नक्शा बना है| चौकन्ने और परेशान जेलर ने एमसीबीसी न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि “अगर ये भाग गया तो ससुरा आफ़त हो जाएगी, योगी जी तो हमे मार ही डालेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *