इस्लामाबाद: लाहोर के एक छोटे से कस्बे से आने वाले पी एच डी स्कॉलर अज़हर मसूद ने एक नया इतिहास रचते हुए मौलाना ओसामा मेमोरियल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता मे मात्र 58 सेकेंड मे “सर्जिकल स्ट्राइक” शब्द की स्पेलिंग बताकर जीत हासिल की| इस शानदार प्रदर्शन के बाद मसूद(38 साल) इस प्रतियोगिता को जीतने वाले सबसे कम उम्र के पाकिस्तानी बन गये है|
मसूद ने 45 साल के अल्ताफ़ का 15 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होने “हैंड ग्रेनेड” शब्द की स्पेलिंग को एक मिनिट मे मे ही बता दिया था|
इस शानदार सफलता के बाद मसूद के पास बँधाइयो का ताता लग गया है और उन्हे कई ढेरो जॉब ऑफर भी आने शुरू हो गये है जहाँ सरकार ने उन्हे सर्जिकल स्ट्राइक आंबेसडर बनाने की पेशकश की है वही एक विख्यात टेररिस्ट समूह ने उन्हे सीनियर टेररिस्ट की नौकरी भी ऑफर की है| लेकिन मसूद का कहना है की वो “जलवायु परिवर्तन और तीतर का गोश्त” पे अपनी थीसिस जारी रखेंगे|
मौलाना ओसामा मेमोरियल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता प्रतिवर्ष ओसामा जी की याद मे आयोजित की जाती है जो की एक महान इंजिनियर थे और तकनीकी शिक्षा को काफ़ी महत्व देते थे| इससे प्रभावित होकर कई पश्चिमी देशो मे भी मिलती-जुलती प्रतियोगिताए और प्रोग्राम शुरू हुए है | एक्सपर्ट्स की माने तो इस साल की प्रतियोगिता को पहले की अपेक्षा कठिन माना जा रहा है और इसका कारण फाइनल राउंड मे पूछे गये शब्द सर्जिकल स्ट्राइक को बताया जा रहा है| जो की देश के इतिहास के लिए एकदम नया शब्द है|
गौरतलब है की इस समय आतंकी हमलो के खिलाफ भारत की जवाबी कारवाई के बाद पाकिस्तान मे “सर्जिकल स्ट्राइक” शब्द की धूम मची हुई है मशहूर पोप गायिका और जवान दिलो की धड़कन कहकशा ख़ातून का नया गाना ” मेरी जवानी है एल ओ सी, आ कर दे सर्जिकल स्ट्राइक” आजकल लोगो की ज़ुबान पर चढ़ गया है|