अदभुत ! Tinder पर गाज़ियाबाद के युवक का साउथ दिल्ली की हाई फ़ाई लड़की से हुआ प्रोफाइल Match

गाज़ियाबाद. आवास विकास कॉलोनी मे उस वक़्त जश्न का माहौल हो गया जब कॉलोनी के हीरो बंटी का Tinder प्रोफाइल अचानक ही साउथ दिल्ली मे रहने वाली टिया से मैच कर गया| बताया जाता है की बंटी अपनी खुद की दुकान मे गल्ले पर बैठकर दिनभर Tinder का प्रयोग करते है और तब तक स्वाइप करते रहते है जब तक स्वाइप ख़तम ना हो जाए और पिछ्ले एक साल से 150 Km की सर्च रेंज रखे हुए बंटी का ये अभ्यास लगातार चल रहा था उन्हे सफलता कल मिली | जब शाम को अचानक नाचते हुए बंटी को देखकर अगल-बगल के दुकानदारो को जब इस डबल खुशी का कारण पता चला तो उन्हे अपने कानो पर भरोसा नही हुआ| प्राप्त जानकारी के अनुसार बंटी ने इलाक़े के लव गुरु से राय लेकर मैच होने के तुरंत बाद कई सारे मीठे मीठे मेसेज भेजे है लेकिन दिल्ली की टिया का कोई जवाब नही आया है|

टिंडर के एक्सपर्ट्स की माने तो ये एक असंभव मैच है क्योकि साउथ दिल्ली की किसी भी कन्या से मैच के लिए भारी भरकम अँग्रेज़ी शब्दो की प्रोफाइल वाला कूल ड्यूड होना एक अनिवार्य शर्त है और बंटी इस मुख्य ज़रूरत को पूरा नही करते|
“इस बंदर का प्रोफाइल, वो भी साउथ दिल्ली की लड़की, कैसे मैच कर सकता है शकल से तो ये बीड़ी के कारखाने का मजदूर लगता है ज़रूर कोई गड़बड़ है ” – बगल के दुकानदार बब्बन सिह ने कहा| लेकिन नाचते हुए बंटी के अनुसार ये सभी लोग जल भुन कर रख हो रहे है इस लिए ऐसे बातें कर रहे है उन्होने ये भी कहा की जोड़िया तो उपर बनती है|

जब एमसीबीसी न्यूज़ के संवाददाता ने टिंडर कंपनी से इस मामले की जानकारी माँगी तो वे साफ मुकर गये लेकिन अंदर के सूत्रो की माने तो एप के मैचिंग अल्गोरिथ्म( मिलावट के प्रोग्राम) मे एक बड़ी समस्या पाई गयी है जिसकी वजह से ऐसे अद्भुत मैच हो रहे है और कंपनी अगली अपडेट मे इस गड़बड़ी को ठीक कर देगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *