‘बुल्ला’ नाम बना नये पैरेंट्स की पहली पसंद, ‘दुर्योधन’ को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली. कोई माने या ना माने लेकिन बच्चो का नाम रखना एक बड़ी समस्या है और बच्चे के पैदा होने के बाद के बीस दिन तक आजकल माँ-बाप और लगभग पूरा खानदान इसी मे परेशान रहता है| आख़िरी नाम चुने जाने और पूरे परिवार मे सहमति बनने तक बच्चे का नाम ‘बाबू’, ‘छोटू’ या बेबी ही रहता है हर माँ चाहती है कि उसके बच्चे का नाम आजकल के लेटेस्ट फैशन के हिसाब से हो| पाठको को जानकार हैरानी होगी कि इस समय सबसे ट्रेंड़ी बेबी नाम है “बुल्लाआआ”!

इस पर फेकिंग न्यूज़ के संवाददाता रामप्रवेश ने शहर के नामी बेबीनेम एक्सपर्ट डॉक्टर नामदेव से बात की और इस नये ट्रेंड का कारण जानना चाहा| डॉक्टर साहेब ने बताया कि-“देखिए, ऐसा है की, जब तक देश मे सिनेमा है लोग ‘प्रभावित’ होते रहेंगे | सैफ और करीना के बेबी का नाम तैमूर रखने के साथ ही ‘बैड बोयज़’ नाम फिर से चलन मे आ गये है | अब कल ही हमारे हॉस्पिटल मे सात भल्लालदेव, पाँच कालिकेय, पाँच दुर्योधन और तीन दुशासन पैदा हुए है और अभी आधे घंटे पहले एक बच्ची पैदा हुई जिसका नाम शूर्पणखा रखा गया है| लेकिन जो नाम सबसे अधिक चलन मे है वो है बुल्लाआआआ……”! और इसके साथ ही डॉक्टर साहेब का मुँह खुला रह गया|

जब हमारे संवाददाता ने ऐसे ही एक पिता मिस्टर खुल्लर से बात की तो वे इस नाम से काफ़ी खुश नज़र आए | “बुल्ला-नाम मे ही वजन है| ‘मेरा नाम है बुल्ला, रखता हूँ खुल्ला’ बोलते ही कही भी इसकी धाक जाम सकती है | ” गर्व से सीना चौड़ा करते हुए खुल्लर साहेब ने कहा | वहीं बुल्ला की माँ ने कहा की – “वो पहले मैने सोचा था कि संस्कृत वाला कुछ नाम रखूँगी ऋषि टाइप्स, मॉम को जापानी नाम चाहिए था ‘समारा’ टाइप्स और डैड को तिब्बती नाम पसंद आ रहा था लेकिन सबसे बात करके फिर हमने ‘बुल्ला’ पर फाइनल कर लिया| सो क्यूट ना ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *